Deled second and fourth semester scheme 2025
Deled second and fourth semester scheme 2025
कार्यालय सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ।
पत्रांक : डी०एल०एड० परीक्षा / 6017-23
2024-25,
दिनांक : 19 मार्च 2025
सेवा में,
01. समस्त उपशिक्षा निदेशक / प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश।
02. समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक, उत्तर प्रदेश।
विषय : डी०एल०एड० द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा वर्ष-2025, परीक्षा कार्यक्रम का प्रेषण।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा डी०एल०एड० द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा वर्ष-2025, क्रमशः दिनांक 03. 04.2025 से 05.04.2025 एवं 07.04.2025 से 09.04.2025 तक सम्पादित कराये जाने हेतु कार्यक्रम पर अनुमोदन प्रदान किये गये है।
अतः परीक्षा कार्यक्रम संलग्न कर इस निर्देश के साथ प्रेषित है कि डी०एल०एड० प्रशिक्षण की परीक्षाओं को शुचितापूर्वक, शान्तिपूर्वक एवं नकलविहीन सम्पादित कराये जाने हेतु शासनादेश सं० 1653/68-4-2018-2067/2013 बेसिक शिक्षा अनुभाग-4, दिनांक 23.10.2018 (छाया प्रति संलग्न) में दिये गये दिशा-निर्देश के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। परीक्षा आयोजन के सम्बन्ध में अन्य निर्देश पृथक से निर्गत करते हुए शीघ्र ही प्रेषित किये जायेंगे।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्राधिकारी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज।
Deled second semester scheme 2025
Deled fourth semester scheme 2025
Deled 2nd semester scheme 2025
Deled 4th semester scheme 2025


Comments
Post a Comment