दोस्तों, आज की इस ब्लॉग मे डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर प्रारम्भिक शिक्षा के नवीन प्रयास मे पूछे गए 2015 से लेकर 2024 तक के सभी अति लघु उत्तरीय प्रश्नों को कवर करेंगे, ये प्रश्न आपके आने वाली परीक्षा मे आपकी बहुत सहायता करेंगे इसलिए इनको एक बार अवश्य पढ़े विषय : प्रारम्भिक शिक्षा के नवीन प्रयास Part - 1 प्रश्न – पी- मोस्ट (P- most ) कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्या है ? 2021, 2015) उत्तर - राष्ट्रीय शैक्षिक नीति, 1986 की मूल संस्तुतियों से अवगत कराना । प्रश्न- एन. पी. ई. जी. ई. एल. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लिखिए। उत्तर – शिक्षा से वंचित बालिकाओं का स्तर सुधारना । प्रश्न - राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना कब संचालित हुई तथा इसका मुख्य लक्ष्य क्या है (2020, 2015) उत्तर - नवी पंचवर्षीय योजना (1997-2002 ) में लक्ष्य- बालश्रमिकों का पुनर्वास व बालश्रम की समस्या दूर करना प्रश्न – कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय का संक्षिप्त परिचय दीजिए । (2015) उत्तर - बालिकाओं हेतु कस्तूरबा गाँधी आवास बनवाना । प्रश्न - ...