प्रारम्भिक शिक्षा के नवीन प्रयास डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर अति लघु उत्तरीय प्रश्न पार्ट 1

दोस्तों, आज की इस ब्लॉग मे डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर  प्रारम्भिक शिक्षा के नवीन प्रयास मे पूछे गए 2015 से लेकर 2024 तक के सभी अति लघु उत्तरीय प्रश्नों को कवर करेंगे, ये प्रश्न आपके आने वाली परीक्षा मे आपकी बहुत सहायता करेंगे इसलिए इनको एक बार अवश्य पढ़े  



     विषय : प्रारम्भिक शिक्षा के नवीन प्रयास 

           Part - 1 




प्रश्न – पी- मोस्ट (P- most ) कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्या है ? 2021, 2015)

उत्तर - राष्ट्रीय शैक्षिक नीति, 1986 की मूल संस्तुतियों से अवगत कराना ।

प्रश्न- एन. पी. ई. जी. ई. एल. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लिखिए।

उत्तर – शिक्षा से वंचित बालिकाओं का स्तर सुधारना ।

प्रश्न - राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना कब संचालित हुई तथा इसका मुख्य लक्ष्य क्या है (2020, 2015)

उत्तर - नवी पंचवर्षीय योजना (1997-2002 ) में लक्ष्य- बालश्रमिकों का पुनर्वास व बालश्रम की समस्या दूर करना 

प्रश्न – कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय का संक्षिप्त परिचय दीजिए । (2015)

उत्तर - बालिकाओं हेतु कस्तूरबा गाँधी आवास बनवाना ।

प्रश्न - डी. पी. ई. पी. परियोजना के कार्य लिखिए । (2015)

उत्तर - प्राथमिक शिक्षा का विस्तार, विद्यालय में बच्चों का ठहराव ।

प्रश्न – कलकत्ता मदरसा किस सन् में खुला ? स्थापना किसने की ? (2022)

उत्तर — सन् 1781 में प्रथम गर्वनर जनरल वारेन हेस्टिग्स द्वारा कलकत्ता मदरसा खोला गया । 

प्रश्न – बनारस संस्कृत कॉलेज कब और किसके द्वारा प्रारम्भ हुआ ?

उत्तर — सन् 1791 में जोनायल डंकन के प्रयासों से बनारस संस्कृत कॉलेज प्रारम्भ हुआ 

प्रश्न – राधाकृष्णन् आयोग की नियुक्ति कब हुई ?

उत्तर— राधाकृष्णन् आयोग की नियुक्ति 4 नवम्बर, 1948 को की गयी थी ।

https://anuragyteditt.blogspot.com/2024/12/Deled-second-semester-vartman-bhartiy-samaj-ati-laghu-uttariy-prashn.html?m=1

प्रश्न- भारतीय शिक्षा आयोग 1882 को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

उत्तर- भारतीय शिक्षा आयोग 1882 को 'हण्टर कमीशन' के नाम से भी जाना जाता है।

प्रश्न – लॉर्ड कर्जन कब भारत आये थे ?

उत्तर — लॉर्ड कर्जन जनवरी 1889 ई. में भारत के गर्वनर जनरल होकर भारत आए थे।

प्रश्न- भारतीय विश्वविद्यालय आयोग की नियुक्ति कब हुई ?

उत्तर— सन् 1902 में भारतीय विश्वविद्यालय आयोग की नियुक्ति हुई ।

प्रश्न - भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम कब पारित हुआ ?

उत्तर — सन् 1904 ई. में कर्जन की सरकार ने भारतीयों की परवाह न करते हुए भी भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम पारित कर दिया।


प्रश्न- मध्याह्न भोजन योजना केन्द्र सरकार द्वारा कब से लागू की गयी ?

उत्तर—15 अगस्त, 1995 से लागू की गयी है।

प्रश्न- बाल अधिकार कब और किसके द्वारा निर्धारित किया गया ?

उत्तर— - संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 10 दिसम्बर, 1950 को ।

प्रश्न – शिक्षा अधिकार अधिनियम की कोई दो विशेषताएँ लिखिए।

उत्तर- 1. 6 से 14 वर्ष के बालकों के लिए विद्यालय,

2. बालकों के शारीरिक मानसिक प्रताड़ना न दी जाए।

प्रश्न- बाल शिक्षा अधिकार नियम के अन्तर्गत क्या निजी ट्यूशन की छूट प्राप्त है ?

उत्तर— नहीं।

https://anuragyteditt.blogspot.com/2024/12/Deled-second-semester-vartman-bhartiy-samaj-ati-laghu-uttariy-prashn.html?m=1

प्रश्न- मैकाले द्वारा अपने विवरण- पत्र में कौन-सा ध्येय वाक्य लिखा गया है ? (2015)

उत्तर – एक अच्छे यूरोपीय पुस्तकालय की एक अलमारी का साहित्य भारत व अरब का सम्पूर्ण साहित्य के समान है।

प्रश्न- शिक्षा में छनाई या निस्यन्दन सिद्धान्त से क्या आशय है ? (2015)

उत्तर – कुछ लोगों को शिक्षा देना ताकि वे अन्य जन साधारण को शिक्षित कर सकें।

प्रश्न – हण्टर कमीशन द्वारा माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में कौन-सी आर्थिक प्रणाली लागू की जो आज भी प्रचलित है ?

उत्तर— अनुदान प्रणाली ।

प्रश्न- भारतीय शिक्षा को लॉर्ड कर्जन की किन्हीं दो प्रमुख देनों का उल्लेख कीजिए ।

उत्तर- 1. केन्द्रीय शिक्षा विभाग की स्थापना । 2. भारतीय विश्वविद्यालय आयोग ।

प्रश्न- कोठारी आयोग की नियुक्ति का मुख्य उद्देश्य क्या था ? (2015)

उत्तर-- शिक्षा के राष्ट्रीय स्वरूप व शिक्षा के समस्त स्तरों के सम्बन्ध में सिद्धान्त व नीतियाँ बनाना।

प्रश्न- नई शिक्षा नीति, 1986 की किन्हीं दो प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए

उत्तर — (i) शैक्षिक अवसरों की समानता, (ii) केन्द्र सरकार की भागीदारी ।

प्रश्न-प्रो. यशपाल समिति किस प्रमुख समस्या के लिए गठित की गयी थी ?

उत्तर—छात्रों का शैक्षिक बोझ कम करने, अधिगम का स्तर सुधारने ।

https://anuragyteditt.blogspot.com/2025/01/deled-second-sem-vartman-bhartiy-smaj.html

प्रश्न- समवर्ती सूची में दिए गये विषयों पर नीति एवं कानून बनाने का अधिकार किस सरकार को है 

उत्तर- केन्द्र एवं राज्य सरकार दोनों को ।

प्रश्न- भारत के एक 'पंथ निरपेक्ष राष्ट्र' की घोषणा का उल्लेख कहाँ पर है?

उत्तर- संविधान के 42वें संशोधन में।

प्रश्न- ईस्ट इण्डिया के आज्ञा-पत्र का पुनरावर्तन किसके द्वारा किया जाता

उत्तर—कम्पनी के आज्ञा-पत्र का 20 वर्ष के पश्चात् ब्रिटिश पार्लियामेन्ट द्वारा पुनरावर्तन किया जाता था।

प्रश्न- मैकाले शिक्षा द्वारा भारत में किस प्रकार का वर्ग तैयार करना चाहता है ?

उत्तर — मैकाले ने अपने विवरण- पत्र में लिखा था, "हमें भारत में एक ऐसा वर्ग बनाना चाहिए, जो रक्त और वर्ण में भारतीय किन्तु रुचियों, नैतिक आदर्शों और बुद्धि में

अंग्रेज हो ।" इस बात से यही स्पष्ट होता है कि मैकाले भारत में ऐसा वर्ग (बाबू वर्ग) उत्पन्न करना चाहता था, जो पाश्चात्य सभ्यता का उपासक और ब्रिटिश शासन का भक्त

बनकर अंग्रेजी राज्य की जड़ें मजबूत करने में सरकारी मदद कर सके ।

प्रश्न- वुड के आदेश पत्र में शिक्षा का माध्यम क्या निर्धारित किया गया था ?

उत्तर— अंग्रेजी तथा भारतीय भाषाएँ ।

प्रश्न- 'यशपाल समिति' की अध्यक्षता में गठित समिति का उद्देश्य क्या है 

उत्तर—– अधिगम की गुणवत्ता में सुधार करते हुए सभी स्तरों के स्कूली छात्रों, विशेषकर छोटे बच्चों पर पढ़ाई के बोझ को कम करने के उपायों के बारे में सलाह देना ।

प्रश्न- ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड के विद्यालयों को कौन-सी सुविधाएँ प्रदान की गयी हैं ?

उत्तर — इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक विद्यालयों को निम्नलिखित वस्तुएँ दी जाती हैं-

(1) शिक्षक उपकरण (पाठ्यक्रम शिक्षक संदर्शिका पाठ्य-पुस्तक) । (2) कक्षा - शिक्षण सामग्री (मानचित्र, ग्लोब, चार्ट) । (3) खेल सामग्री व खिलौने । (4) विज्ञान किट 

6 यंत्र किट ( पेचकस, प्लास) । (6) श्रव्य उपकरण (रेडियो) । ( 7 ) पुस्तकाल हेतु पुस्तकें। (8) विद्यालय घण्टी । (9) संगीत उपकरण (ढोलक, तबला एवं हारमोनियम) ।

(10) शिक्षक के पास आकस्मिक खर्च हेतु धन । ( 11 ) कक्षा - कक्ष | ( 12 ) शौचालय ।

(13) चटाई। (14) कुर्सी शिक्षकों के लिए। (15) ब्लैक बोर्ड |

प्रश्न – P. MOST का पूरा नाम अंग्रेजी में लिखिए।

(2023, 2016)

उत्तर -- Programme of Mass Orientations for School Teachers.

प्रश्न – प्रथम चरण में डी. पी. ई. पी. देश के किन राज्यों में लागू की गयी ? (2016)

उत्तर – सात राज्यों के 42 जनपदों में प्रथम चरण में चयनित 7 राज्य - मध्य प्रदेश,

असम, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु एवं केरल |

प्रश्न – ड्राप आउट के संदर्भ में डी. पी. ई. पी. का क्या उद्देश्य था ? (2016)

उत्तर – ड्राप आउट की दर को 10% तक कम करना तथा धारण क्षमता को 90% तक बढ़ाना।

प्रश्न – E. C. C. E. शब्द संक्षेप का अंग्रेजी में पूरा नाम लिखो । (2016)

उत्तर – Early Childhood Care and Education.

प्रश्न – प्रथम चरण में मध्याह्न भोजन योजना प्रदेश के कितने जनपदों एवं कितने विकासखण्डों में लागू की गयी ? (2016)

उत्तर – 38 जिलों एवं 248 विकासखण्डों में संचालित की गयी ।

प्रश्न – एन. सी. ई. आर. टी. के प्रमुख कार्य बताइए ।

(2016)

उत्तर- 1. अनुसंधान एवं नवाचार, 2. आदर्श पाठ्यक्रम, 3. राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान, 4. अध्यापक शिक्षा, विशेष शिक्षा और विस्तार सेवा ।

प्रश्न- इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई ?

उत्तर – 20 सितम्बर, 1985 में।

प्रश्न – 'कलकत्ता-मदरसा' एवं 'बनारस संस्कृत कॉलेज' की स्थापना किस उद्देश्य से की गयी थी ? (2016 II)

उत्तर—कलकत्ता मदरसे की स्थापना का मुख्य उद्देश्य इस्लाम धर्म तथा मुस्लिम कानूनों की शिक्षा देकर अंग्रेज न्यायाधीशों के लिए मुस्लिम सलाहकार तैयार करना था।

बनारस संस्कृत विद्यालय की स्थापना का उद्देश्य मनुस्मृति पर आधारित हिन्दू कानूनों की शिक्षा देकर अंग्रेज न्यायाधीशों के हिन्दू सलाहकार तैयार करना था ।

प्रश्न – मैकाले की शिक्षा नीति दोषपूर्ण होने के बावजूद इसका तत्कालीन भारतीय शिक्षा प्रणाली पर क्या दूरगामी प्रभाव पड़ा ? (2016 II)

उत्तर — भारतीय शिक्षा के इतिहास में मैकाले का क्या योगदान रहा, इस विषय में विद्वानों में मतभेद हैं । कुछ विद्वान् मैकाले को भारतीय शिक्षा के इतिहास में मार्ग-प्रदर्शक मानकर चलते हैं।




Next part coming soon..... 


वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारम्भिक शिक्षा के अति लघु उत्तरीय प्रश्न पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे   -   PART - 1    

       -  PART - 2

       - PART - 3  




Deled second semester 2024

Deled second semester 2025

Deled second semester 

DELED-2-SEM-PRARAMBHIK-SHIKSHA-KE-NAVEEN-PRAYAS

DELED-2-SEM-PRARAMBHIK-SHIKSHA-KE-NAVEEN-PRAYAS 2023

DELED-2-SEM-PRARAMBHIK-SHIKSHA-KE-NAVEEN-PRAYAS 2024

DELED-2-SEM-PRARAMBHIK-SHIKSHA-KE-NAVEEN-PRAYAS 2025

DELED-2-SEM-PRARAMBHIK-SHIKSHA-KE-NAVEEN-PRAYAS paper 2015

DeLED-2-SEM-PRARAMBHIK-SHIKSHA-KE-NAVEEN-PRAYAS paper 2015

DELED-2-SEM-PRARAMBHIK-SHIKSHA-KE-NAVEEN-PRAYAS paper 2016

DELED-2-SEM-PRARAMBHIK-SHIKSHA-KE-NAVEEN-PRAYAS paper 2017

DELED-2-SEM-PRARAMBHIK-SHIKSHA-KE-NAVEEN-PRAYAS paper 2018

DELED-2-SEM-PRARAMBHIK-SHIKSHA-KE-NAVEEN-PRAYAS paper 2019

DELED-2-SEM-PRARAMBHIK-SHIKSHA-KE-NAVEEN-PRAYAS paper 2021

DELED-2-SEM-PRARAMBHIK-SHIKSHA-KE-NAVEEN-PRAYAS paper 2022

DELED-2-SEM-PRARAMBHIK-SHIKSHA-KE-NAVEEN-PRAYAS paper 2023

DELED-2-SEM-PRARAMBHIK-SHIKSHA-KE-NAVEEN-PRAYAS paper 2025






Comments

POPULAR

वर्तमान भारतीय समाज डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर अति लघु उत्तरीय प्रश्न पार्ट 2